सीएम नायब सैनी ने परिवार सहित मां बाला सुंदरी मंदिर में टेका माथा
मुलाना, 5 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शनिवार को अपने परिवार सहित मुलाना स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना की और माथा टेका। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की उपाध्यक्ष सुमन सैनी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंदिर में माता की आरती की और उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। इससे पहले मंदिर में पहुंचने पर माता बाला सुन्दरी मन्दिर सोसायटी मुलाना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन भी किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा, पूर्व विधायक मुलाना राजबीर सिंह बराड़ा, मां बाला सुन्दरी मन्दिर सोसायटी के प्रधान ईशम सिंह, मौजूद रहे।
बरवाला में स्वागत
बरवाला (हिसार) (निस) : चंडीगढ़ से हिसार जाते समय विधानसभा क्षेत्र बरवाला के गांव सरसौद व बरवाला में मुख्यमंत्री नायब सैनी का जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने स्वागत व अभिनन्दन किया। सम्मान स्वरूप उन्हें पगड़ी भेंट की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। नायब सिंह सैनी बरवाला में भी थोड़ी देर के लिए रुके। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया के निवास स्थान पर रात का भोजन किया। इसके बाद सीएम सैनी हिसार के लिए रवाना हो गए।