सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
06:19 AM Sep 08, 2021 IST
पलवल, 7 सितंबर(हप्र)
Advertisement
कैंप थाना इलाके में हुये सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। आरोपी वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी रणवीर के अनुसार धर्मवीर निवासी कटेसरा गांव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह और उसका चाचा महेश बाइक पर सवार होकर हुड्डा चौक से गांव के लिए जा रहे थे। तभी एक वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह एक तरफ गिर गया और उसका चाचा सड़क पर गिया, जिससे दोनों को चोट आई। घायल हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उपचार के दौरान उसके चाचा महेश की मौत हो गई। पुलिस ने शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement