बाबा साहेब के संविधान पर चलते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये : हरविंदर कल्याण
सोनीपत, 15 अप्रैल (हप्र)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कहा कि हम सदैव डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऋणी रहेंगे। बाबा साहेब ने हमें विश्व का सबसे महान संविधान प्रदान किया है, जिस पर चलते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संविधान के अनुसार ही देश-प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं।
विस अध्यक्ष हरविंदर कल्याण राजीव गांधी एजुकेशन सिटी स्थित एसआरएम विश्वविद्यालय में डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह पहुंचकर सबसे पहले विस अध्यक्ष ने राई से विधायक कृष्णा गहलावत व सोनीपत से विधायक निखिल मदान के साथ डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति परमजीत जायसवाल और रजिस्ट्रार वी. शमूएल राज ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता आजाद नेहरा, नगर निगम पार्षद पुनीत राई, पूर्व चेयरमैन कुलदीप नांगल आदि भी मौजूद रहे।