उमेद पातुवास ने कृषि मंत्री को विकास कार्यों के बारे में मांग पत्र सौंपा
चरखी दादरी, 15 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने मंगलवार को उनके फार्म हाउस पर पहुंचे कृषि व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा को हलका के विकास कार्यों के बारे में मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने बाढड़ा में नयी अनाजमंडी, तीन अस्थाई केंद्र स्वीकृत करने, उपमंडल कृषि कार्यालय निर्माण कर रिक्त पदों पर अधिकारियों की तैनाती करने, ग्रामीण क्षेत्र में दस नई सड़कें मंजूर करने की मांग की। जिस पर कृषि मंत्री ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
गांव पातुवास में विधायक उमेद पातुवास के निवास पर पहुंचे मंत्री श्याम सिंह राणा के समक्ष विधायक उमेद पातुवास ने चरखी दादरी जिले में कृषि, पशुपालन विभाग में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया तथा समाधान की अपील की। उन्होंने बाढड़ा उपमंडल क्षेत्र में मंडी के छोटे परिसर के कारण आ रही समस्याओं से अवगत कराया तथा जल्द बड़ी सौगात देने की मांग की। विधायक ने मंत्री के समक्ष ग्रामीण क्षेत्र में दस नए सड़क मार्ग मंजूर करने बारे बातचीत की। विधायक ने कहा कि इस मुलाकात से बाढड़ा क्षेत्र के किसानों को कृषि के लिए जल्द ही बहुत बड़ी सौगात मिलेंगी। इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, चेयरमैन सुधीर चांदवास, राजेंद्र कारी, डा. अजय भांडवा इत्यादि मौजूद रहे।