मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक चिंगारी से जली कार व गेहूं की फसल

02:56 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
fire-file pic

सफीदों, 15 अप्रैल (निस)

Advertisement

आज उपमंडल सफीदों के मलार गांव के खेतों में एक कार से निकली चिंगारी से पास की गेहूं की फसल व कार में आग लग गई जिसमें इस गांव के सतीश सैनी व भूपेंद्र की डेढ़ एकड़ जमीन पर पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई और कार भी बुरी तरह से जल गई। मलार गांव के सतीश ने बताया कि उसने व होशियारपुरा गांव के भूपेंद्र ने मलार गांव में जमीन पट्टे पर लेकर उसमें गेहूं की फसल लगाई हुई थी जो पककर तैयार थी।

उसका कहना है कि आज भूपेंद्र के ट्रैक्टर में कुछ दिक्कत होने के कारण उसके स्पेयर पार्ट्स बाजार से लेकर भूपेंद्र अपनी कार में खेत में आया था कि कार से कोई चिंगारी निकली जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। इस आगजनी में कार भी जल गई। इसकी सूचना पर सफीदों व पिल्लूखेड़ा के दमकल दस्ते भी इस इलाके में तो पहुंचे लेकिन रास्ता ना मिलने के कारण घटनास्थल तक नहीं जा सके। सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ही काबू पाया।

Advertisement

आग बुझाने की तकनीकों में ग्रामीणों ने पेड़ों की हरी टहनियां काटकर उसके झाड़ूनुमा गट्ठे बनाए और उन्हें आग पर मारते रहे। अनेक लोग ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों पर, जैसे भी संभव हुआ, पानी लेकर आग बुझाने पहुंचे। कई किसानों ने आग से ग्रस्त गेहूं की फसल को साथ लगती फसल से अलग करने को इन दोनों के बीच में ट्रैक्टर हैरो से जुताई कर दी ताकि गेहूं का फानूस न मिलने पर आग का ज्यादा विस्तार न हो सके।

Advertisement
Tags :
कार में लगी आगगेहूं की फसलगेहूं में लगी आगचिंगारी से जली कार