एक चिंगारी से जली कार व गेहूं की फसल
सफीदों, 15 अप्रैल (निस)
आज उपमंडल सफीदों के मलार गांव के खेतों में एक कार से निकली चिंगारी से पास की गेहूं की फसल व कार में आग लग गई जिसमें इस गांव के सतीश सैनी व भूपेंद्र की डेढ़ एकड़ जमीन पर पकी खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई और कार भी बुरी तरह से जल गई। मलार गांव के सतीश ने बताया कि उसने व होशियारपुरा गांव के भूपेंद्र ने मलार गांव में जमीन पट्टे पर लेकर उसमें गेहूं की फसल लगाई हुई थी जो पककर तैयार थी।
उसका कहना है कि आज भूपेंद्र के ट्रैक्टर में कुछ दिक्कत होने के कारण उसके स्पेयर पार्ट्स बाजार से लेकर भूपेंद्र अपनी कार में खेत में आया था कि कार से कोई चिंगारी निकली जिससे गेहूं की फसल में आग लग गई। इस आगजनी में कार भी जल गई। इसकी सूचना पर सफीदों व पिल्लूखेड़ा के दमकल दस्ते भी इस इलाके में तो पहुंचे लेकिन रास्ता ना मिलने के कारण घटनास्थल तक नहीं जा सके। सूचना पर डायल 112 भी मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ही काबू पाया।
आग बुझाने की तकनीकों में ग्रामीणों ने पेड़ों की हरी टहनियां काटकर उसके झाड़ूनुमा गट्ठे बनाए और उन्हें आग पर मारते रहे। अनेक लोग ट्रैक्टरों व मोटरसाइकिलों पर, जैसे भी संभव हुआ, पानी लेकर आग बुझाने पहुंचे। कई किसानों ने आग से ग्रस्त गेहूं की फसल को साथ लगती फसल से अलग करने को इन दोनों के बीच में ट्रैक्टर हैरो से जुताई कर दी ताकि गेहूं का फानूस न मिलने पर आग का ज्यादा विस्तार न हो सके।