मेट्रो लाइन का विस्तार सोनीपत सेक्टर-7 तक होने की उम्मीद बंधी
सोनीपत, 15 अप्रैल (हप्र)
रिठाला-नरेला-नाथूपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का विस्तार सोनीपत तक होने की उम्मीद बंधी है। पहले से निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट के सोनीपत तक कनेक्टिविटी की दिशा में अहम कदम उठाया जा रहा है। जिला के नाथूपुर औद्योगिक क्षेत्र तक लाई जा रही मेट्रो लाइन का विस्तार अब सोनीपत के सेक्टर-7 तक हो सकता है। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम जमीन सर्वे का कार्य कर रही है। यह टीम जमीन की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं का आंकलन करेगी। प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को यह प्रस्ताव भेजा गया है। यदि मंजूरी मिली तो मेट्रो के सोनीपत आगमन तय है।
उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) इस प्रस्ताव को फेज-5 में शामिल कर सकता है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो सोनीपत के शहरी और औद्योगिक विकास की गति मिलना तय है। इसके बाद मेट्रो सेवा नेशनल हाईवे स्थित सेक्टर-7 तक ऑपरेशन में आ जाएगी।
जिलावासी लंबे समय से मेट्रो सेवा को सोनीपत शहर के आसपास तक लाने की मांग कर रहे थे। खासकर कुंडली और नाथूपुर से आगे सेक्टर-7, सेक्टर-15 जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों तक मेट्रो लाइन विस्तार पर जोर दे रहे थे। अब इस दिशा में प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा चुका है और सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की रिठाला-नरेला लाइन पहले ही निर्माणाधीन है, जिसे आगे बढ़ाकर सोनीपत के नाथूपुर तक लाने की योजना है। इसी योजना का विस्तार अब नाथूपुर से सोनीपत के सेक्टर-7 तक करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। मेट्रो के इस विस्तार से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र और सोनीपत शहर के बीच ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। अगर यह प्रस्ताव सिरे चढ़ जाता है, तो इससे सोनीपत के शहरी विकास को बड़ी ताकत मिलेगी।
डीएमआरसी की मंज़ूरी के बाद तैयार होगी डीपीआर
फिलहाल जमीन की पहचान और सर्वे का कार्य चल रहा है। इसके बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भेजा जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सभी प्रक्रियाएं तय समय पर पूरी होती हैं, तो इस पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है।
सोनीपत में 2.72 किमी तक बननी है मेट्रो लाइन
रिठाला-नरेला से कुंडली-नाथूपुर तक 2.72 किलोमीटर के मेट्रो विस्तार की योजना को गति देने पर मुहर लग चुकी है और इस दिशा में धरातल पर काम भी शुरु हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुंडली और नाथूपुर में दो नये मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
रोहिणी सेक्टर-25 से लेकर कुंडली तक होंगे 21 स्टेशन
रोहिणी सेक्टर-25, रोहिणी सेक्टर-26, रोहिणी सेक्टर-31, रोहिणी सेक्टर-32, रोहिणी सेक्टर-36, बरवाला, रोहिणी सेक्टर-35, रोहिणी सेक्टर-34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 3-4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1-2, बवाना जेजे कॉलोनी, सनौठ, न्यू सनौठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गांव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर-5, कुंडली और नाथपुर मेट्रो के स्टेशन तय हो चुके हैं। अब यदि विस्तार को मंजूरी मिली तो सोनीपत सेक्टर-7 के अलावा बीच में नये मेट्रो स्टेशन तय हो सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो लाइन के सेक्टर-7 तक विस्तार को लेकर एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार को भेजा गया है। इसे मंजूरी मिली तो सोनीपत जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उम्मीद की जा रही है प्रस्ताव को शीघ्र ही मंजूरी मिलेगी और इस पर भी धरातलीय काम शुरु होगा।
डॉ. मनोज कुमार , डीसी, सोनीपत