संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलटा,चालक की मौत
झज्जर, 7 सितंबर (हप्र)
बादली के बाढ़सा गांव में हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए झज्जर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रैफर कर दिया गया है। वहीं मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुखप्रीत पुत्र बलविन्द्र गांव मुक्तसर पंजाब अपने ट्रक से गुरूग्राम बादली की ओर आ रहा था तो मुंडाखेड़ा गांव के पास अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगडऩे का कारण ट्रक के सामने नीलगाय आना बताया गया है। इसी दौरान ट्रक खेतों में पलट गया और चालक सुखप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। २९ वर्षीय सुखप्रीत की पहचान जेब में ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर हुई। सुखप्रीत के साथ परिचालक के तौर पर मौजूद गुरजीत निवासी भठिंडा पंजाब भी गंभीर रूप घायल हो गया। गुरजीत को झज्जर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रैफर किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बाढ़सा पुलिस चौकी से जांच अधिकारी सुरेन्द्र सिंधु ने बताया कि दुर्घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई शुरू की गई है।