विवाहिता का पीटकर घर से निकाला, पति और ननद पर केस
जींद, 7 सितंबर (हप्र)
दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और घर से निकालने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने पति और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिटी थाना नरवाना क्षेत्र की एक युवती ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी झज्जर के गांव दूबलधन निवासी सुरेंद्र के साथ 5 फरवरी 2014 को हुई थी। शादी में दिए दान-दहेज से उसकी ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। इसी बात को लेकर उसे बार-बार ताने मारे जाने लगे। इसके बाद उसका पति हररोज शराब पीकर घर आने लगा और उसके हर रोज मारपीट करने लगा। उसकी ननद पूनम भी उसका सहयोग करती थी। फिर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। कई बार दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई, लेकिन उसका पति और ननद एक लाख रुपए लाने की मांग पर अड़े रहे। जांच अधिकारी एएसआई नीलम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुरेंद्र और पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।