विभिन्न मांगों को लेकर हचपीटी एसोसिएशन ने की बैठक
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन(एचपीटी) की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुडा पार्क में एसोसिएशन के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगबीर कासनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला प्रधान राजेश कालुवास ने किया। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि जेबीटी अध्यापकों का स्थानांतरण तुरंत प्रभाव से किया जाए जोकि पिछले 9 वर्षों से नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक स्तर पर एक कक्षा-एक अध्यापक की मांग की।
कासनिया ने बैठक में उपस्थित सदस्यों से सरकारी स्कूलों में दाखिला संख्या बढ़ाने का आह्वान किया। आज अध्यापक वर्ग घर-घर जाकर अभिभावकों को जागरूक कर रहा है जिससे उनका सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। जिला सहसचिव सुदेश शर्मा ने कहा कि लंबे समय से जेबीटी अध्यापकों के एसीपी के मामले लंबित हैं जिनका शीघ्रातिशीघ्र निपटान किया जाए और अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए।