मेयर ने किया आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन
यमुनानगर/जगाधरी, 29 मार्च (हप्र)
नवीनीकृत आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र की दीवारें भी बच्चों को बुनियादी और अक्षर ज्ञान दे रही हैं, दीवारों को इस तरह से पेंट किया गया है, बच्चा उनकी और आकर्षित होता है। गढ़ी बंजारा स्थित नवीनीकृत आंगनवाड़ी केंद्र का मेयर सुमन बहमनी ने विधिवत उद्धघाटन किया।
महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आंगनवाड़ी को फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड और सहयोगी संस्था आशीर्वाद इंडिया फ़ाउंडेशन की और से सीएसआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवीनीकृत किया गया है। इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमे शहर की मेयर सुमन बहमनी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर ने बताया कि इस दौरान मुख्यातिथि एक गर्भवती महिला की गोदभराई रस्म में शमिल होकर एक फलों सब्जियां ड्राई फ्रूट से सजी पौष्टिक टोकरी भेंट की और आशीर्वाद दिया। वही छोटे बच्चों के साथ केक सेरेमनी भी की।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह नंदगढ़, पार्षद रुचि कम्बोज, वीरेंदर कम्बोज, मलकीत सिंह, राजेश, नीलम, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रलेखा मौजूद रहे।