Haryana Crime : हांसी में अवैध कैफे और होटलों पर पुलिस की रेड, खंगाले रिकॉर्ड; महिला समेत 3 हिरासत में
हांसी, 2 अप्रैल (पंकज नागपाल):
Haryana Crime : हांसी में बुधवार को पुलिस ने अवैध कैफे और होटलों पर छापेमारी की। अलग-अलग टीम गठित करके की गई कार्रवाई में होटल, कैफे और लॉज की जांच की गई। साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाले गए। हांसी की अनाज मंडी के नजदीक स्थित एक होटल में एक महिला सहित 3 युवकों को भी काबू किया गया, जिनको हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस के द्वारा छापेमारी में मिले युवक-युवती अपना मुंह छिपाकर पुलिस की गाड़ी में बैठते दिखाई दिए। सदर थाना प्रभारी डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हांसी में कई होटलों में संदिग्ध गतिविधियां चलती हैं। कार्रवाई में भी युवती समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस उनकी छानबीन कर रही है।
अवैध होटल वालों को पुलिस ने दी चेतावनी
हांसी में इस प्रकार की गतिविधियां करने वालों को पुलिस की चेतावनी है कि यह अनैतिक धंधे छोड़ दें या पुलिस की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इस प्रकार की करवाई पुलिस के द्वारा भविष्य में भी की जाएगी, ताकि आम जनता को साफ और स्वच्छ माहौल मिल सके।