मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Narwana News पत्नी की हत्या के बाद दीवार पर लिखा मौत का पैगाम: ‘अब सूरज और सोनू की बारी’

11:36 AM Apr 06, 2025 IST

नरेंद्र जेठी/निस

Advertisement

नरवाना, 6 अप्रैल

Narwana News  इंदिरा कॉलोनी में पत्नी की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए सूरज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीआईए टीम को मोर्चे पर लगा दिया है। लेकिन वारदात के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। हत्या से पहले आरोपी ने घर की दीवार पर दो नाम—सूरज और सोनू—लिख छोड़े और धमकी दी कि अब इनकी बारी है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों स्कूल कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करवाई है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज को शक था कि उसकी पत्नी नेहा का किसी से संबंध है। इसी शक में उसने नेहा के सिर पर चटनी कूटने वाली कूंडी से एक दर्जन से अधिक वार कर दिए। जब यह हत्या हुई, उस वक्त नेहा के चार छोटे बच्चे—10 साल की आयशा, 8 साल का टीनू, 6 साल की अर्पिता और 5 साल का आर्यन—वहीं मौजूद थे।

नेहा मायके से लौटी तो मिली मौत

बताया गया है कि सूरज की मारपीट से तंग आकर नेहा कुछ दिन पहले अपने मायके चली गई थी। बाद में सूरज ने भावुकता का नाटक करते हुए उसे घर बुलवाया और शुक्रवार शाम को नेहा वापस लौटी। रात को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ और इसी दौरान सूरज ने जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने दीवार पर चाक से लिखा—“अब सूरज और सोनू की बारी है।” ये दोनों युवक उसी स्कूल में कार्यरत हैं जहां नेहा स्वीपर के तौर पर काम करती थी। पुलिस ने दोनों को सुरक्षा मुहैया करवाई है। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि “दोनों कर्मियों ने खुद को निर्दोष बताया है, लेकिन उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।”

इलाके में दहशत, परिवार सदमे में

हत्या के बाद से इंदिरा कॉलोनी में सन्नाटा है। महिलाओं और बच्चों में भय का माहौल है। नेहा की बहन रिंकी ने बताया कि बच्चे बार-बार पूछते हैं—"मम्मी कब आएंगी?" बच्चों की मानसिक स्थिति बेहद नाजुक है और परिवार ने प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीआईए टीम को जिम्मेदारी दी गई है। उसके मोबाइल का लोकेशन बंद है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Accused abscondingCIA policeDomestic violenceharyana newsNarwana CrimePsychological trauma on childrenSuspicion killingThreat message on wallwomen safetyघरेलू हिंसाचंडीगढ़-हरियाणा खबरेंदीवार पर धमकीनरवाना क्राइमफरार आरोपीमहिला सुरक्षामासूम बच्चों पर असरशक के चलते हत्यासीआईए पुलिसहत्या

Related News