माॅडर्न पब्लिक स्कूल भोजावास ने मनाया वार्षिकोत्सव
इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं दूषित होते पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यातिथि चौधरी धर्मबीर सिंह ने महेंद्रगढ़ जिले को शिक्षा का हब बताया। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेस्टीसाईड व उरवर्क इस्तेमाल के चलते वर्तमान समय में कोई भी खाद्य पदार्थ गुणवत्तापरक नहीं बचा है। लिहाजा लगभग प्रत्येक घर में दवाओं का ढेर देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्कूल संचालकों से विद्यार्थियों को सुरक्षित खाद्यान्न पैदा करने तथा बीमारी रहित सब्जी-फल, अन्न उत्पन्न करने की शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।
मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेलकूद, नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडी ग्रुप के चेयरमैन जगदेव यादव, योगेश शास्त्री, पटवारी अनूप सुहाग, एमडी राजकुमार यादव, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, प्रो. प्रवीन कुमार, डाॅ. सतेंद्र यादव, सतीश शर्मा, मोहनलाल गोयल, रामरतन शर्मा, राजबीर कोका, टिल्लू सरपंच सहित अभिभावक उपस्थित थे।