मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माॅडर्न पब्लिक स्कूल भोजावास ने मनाया वार्षिकोत्सव

04:32 AM Apr 07, 2025 IST
कनीना के भोजावास स्कूल के वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह को संबोधित करते चौधरी धर्मबीर सिंह। -निस\B
कनीना, 6 अप्रैल (निस)कनीना-अटेली मार्ग स्थित गांव भोजावास के मॉडर्न पब्लिक स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह थे। अध्यक्षता चेयरमैन अमरजीत यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटौदी के एसडीएम दिनेश लोहचब, मानेसर की तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर कौशिक थे। मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारंभ किया गया।
Advertisement

इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, वहीं दूषित होते पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यातिथि चौधरी धर्मबीर सिंह ने महेंद्रगढ़ जिले को शिक्षा का हब बताया। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध पेस्टीसाईड व उरवर्क इस्तेमाल के चलते वर्तमान समय में कोई भी खाद्य पदार्थ गुणवत्तापरक नहीं बचा है। लिहाजा लगभग प्रत्येक घर में दवाओं का ढेर देखने को मिल रहा है। उन्होंने स्कूल संचालकों से विद्यार्थियों को सुरक्षित खाद्यान्न पैदा करने तथा बीमारी रहित सब्जी-फल, अन्न उत्पन्न करने की शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया।

मुख्यातिथि ने शिक्षा, खेलकूद, नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडी ग्रुप के चेयरमैन जगदेव यादव, योगेश शास्त्री, पटवारी अनूप सुहाग, एमडी राजकुमार यादव, सूबेदार मुनीलाल शर्मा, प्रो. प्रवीन कुमार, डाॅ. सतेंद्र यादव, सतीश शर्मा, मोहनलाल गोयल, रामरतन शर्मा, राजबीर कोका, टिल्लू सरपंच सहित अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement