मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर निकाली शोभायात्रा

04:31 AM Apr 07, 2025 IST
भिवानी में रविवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आयोजित शोभायात्रा को रवाना करते महंत डॉ. अशोक गिरी व महंत चरणदास महाराज। -हप्र
भिवानी, 6 अप्रैल (हप्र)
Advertisement

सैनी कल्याण परिषद द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती पर शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा हनुमान ढाणी स्थित सैनी धर्मशाला से शुरू हुई। इसमें समाज के महापुरुषों की झांकियां एवं नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।

संस्था के प्रधान भूपसिंह सैनी ने बताया कि जयंती समाज के सभी लोगों द्वारा मिलजुल कर मनाई गई। ज्योतिबा ने अपना पूरा जीवन शिक्षा उत्थान एवं समाज को कुरीतियों से दूर करने में लगा दिया। शोभायात्रा में सानिध्य महंत डॉ. अशोक गिरी व महंत चरणदास महाराज का रहा। इस अवसर पर राजकुमार सैनी, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सैनी, आजाद सैनी, राधेश्याम ठेकेदार, राजकुमार डीजेवाला, रमेश सैनी, उमेद सैनी नौरंगाबाद, सुभाष विद्यानगर, रामकिशन मौर्य, महासचिव सुरेश, डॉ. जगमोहन सैनी, डॉ. रामसिंह, बीर सिंह सैनी, सुरजीत, चिरंजीलाल, सुरेश चन्द्र, नरेश सैनी, विजय सैनी, मुकेश सैनी, नवीन मोमटो वाले, हवासिंह सैनी, मोनू सैनी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement