एम्स का नामकरण शहीद सिद्धार्थ के नाम करने को लेकर ग्रामीण लामबंद
रेवाड़ी, 15 अप्रैल (हप्र)
एम्स संघर्ष समिति मनेठी की बैठक समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई और संचालन सचिव ओमप्रकाश सैन ने किया। बैठक में शहीद सिद्धार्थ यादव की शहादत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि माजरा एम्स का नामकरण शहीद सिद्धार्थ के नाम करने की मांग ग्रामवासियों एवं शहीद के माता-पिता ने की है, एम्स संघर्ष समिति ग्रामवासियों एवं शहीद के माता पिता के साथ है। एम्स संघर्ष समिति ने मांग की है कि माजरा एम्स में जनरल ओपीडी शुरू करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। इसी सत्र से माजरा एम्स के नाम से एमबीबीएस की क्लास शुरू की जाए। एम्स संघर्ष समिति ने सरकार से पूछा कि जब देश में इसी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एम्स के नाम से एमबीबीएस की क्लास अन्य एम्स में चल रही है तो माजरा एम्स में शुरू क्यों नहीं की जा रही है। समिति ने ओवरब्रिज का निर्माण तुरंत शुरू करने की मांग की है। समिति ने फैसला लिया गया कि अगर संबंधित ऑथोरिटी एवं जन प्रतिनिधियों ने समय रहते हुए सकारात्मक जवाब नहीं दिया तो मई के पहले सप्ताह के रविवार को होनी वाली बैठक में आंदोलन का आवाहन कर दिया जाएगा। बैठक को मुख्य रूप से एम्स संघर्ष समिति के प्रवक्ता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, डॉक्टर एच डी यादव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, बीडी यादव, सूबेदार दिलबाग सिंह, कर्नल राजेंद्र सिंह, एसपी गोयल ने विचार रखे। बैठक में यादराम, देशराज, राजबीर नंबरदार, कंवल सिंह, महावीर पंच, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, रामेश्वर दयाल, अमर सिंह, भारत सिंह, प्रकाश चंद, कंवर सिंह आर्य माजरा, सांवल सिंह माजरा इत्यादि ने हिस्सा लिया।