चलती ट्रेन में धुएं से हड़कंप, आरपीएफ की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
फरीदाबाद, 15 अप्रैल (हप्र)
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से जबलपुर जा रही 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब इंजन से तीसरी बोगी के नीचे से अचानक तेज धुआं उठने लगा। फरीदाबाद के न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। धुआं देख यात्रियों में घबराहट फैल गई। धुआं उठता देख आरपीएफ अलर्ट हो गई और लोको पायलट तक सूचना देकर ट्रेन को रोका गया। जांच में पता चला कि ट्रेन की बोगी में ब्रेक जाम हो गए थे।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल सुखराम पेट्रोलिंग पर थे। उन्होंने देखा कि बाटा रेलवे स्टेशन से गुजरी निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस की बोगी से धुआं उठ रहा है। उसने तुरंत अपने साथी एसआई धर्मपाल को इसकी सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ टीम ने मामले की जानकारी पैनल को दी और लोको पायलट को अलर्ट किया गया। लोको पायलट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को इंदिरा कॉलोनी के पास रोक दिया।
इसके बाद आरपीएफ और मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंची। फायर सिलेंडर की मदद से ब्रेक जाम वाले हिस्से को ठंडा किया गया और बोगी में बैठे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। करीब 15 से 20 मिनट तक ट्रेन मुख्य लाइन पर खड़ी रही। इस दौरान मेंटेनेंस कर्मचारियों ने ब्रेक को ठीक किया।
जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि ब्रेक जाम के कारण घर्षण हुआ और वहीं से धुआं उठने लगा था। कर्मचारियों की सतर्कता और सूझबूझ के कारण बड़ी घटना टल गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया।