मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम फ्लाईंग ने सेहलंग में 3 हजार क्विंटल सरसों का अवैध स्टाॅक पकड़ा

04:50 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage

कनीना, 15 अप्रैल (निस)
सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी व नारनौल की टीम ने मंगलवार शाम को कनीना सब डिवीजन के गांव सेहलंग स्थित निजी गोदाम पर छापेमारी की, वहां 3 हजार क्विंटल सरसों का स्टाॅक मिला। बागोत रोड पर बना यह गोदाम राजेंद्र सिंह निवासी सेहलंग का बताया गया है। जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और न ही कोई बिल मिला। टीम ने मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह को मौके पर बुला कर मार्केट फीस व जुर्माने की कार्रवाई करने को कहा। जीएसटी टीम को भी मौके पर पंहुचने की सूचना दी है। टीम ने माना कि अवैध रूप से स्टाॅक की गई सरसों राजस्थान से लायी गयी है। जिसे किसानों के टोकन के माध्यम से सरकारी रेट पर कनीना अनाज मंडी में बेचने की तैयारी थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता निरीक्षक राजेश, अश्वनी कुमार एसडीओ, जीएसटी टीम के इंचार्ज विक्रांत कुमार व मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने गोदाम में किए गए सरसों के स्टॉक की जांच की। बता दें कि कनीना विकास खंड के अनेकों गावों मे एक गोदाम बने बने हुए हैं, जहां सरसों व गेहूं का अवैध स्टाॅक होने की पूरी संभावना है।
खरीद में धांधली पर डीसी ने किया मंडी का दौरा
खरीद कार्य में धांधली के आरोपों को लेकर सोमवार को डीसी डाॅ विवेक भारती ने मंडी का निरीक्षण किया और मार्केट कमेटी सहित खरीद एजेंसी को खरीद कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान मंडी में डीएफएससी केक बूरा, स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक, प्रबंधक सीमा सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह सहित व्यापारी, कर्मचारी व किसान भी उपस्थित थे। मंगलवार को एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने खरीद एजेंसी, मार्केट कमेटी, व्यापारियों के बयान कलमबद्ध किए हैं।

Advertisement

Advertisement