फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने दी जान
सरपंच समेत 3 पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
गुरुग्राम, 7 सितंबर (हप्र)
गांव पुखरपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। आरोप है कि तीनों के दबाव में उसने यह कदम उठाया।
पुलिस में दिए अपने ब्यान में पुखरपुर निवासी विक्रांत यादव ने कहा है कि उनके पिता कई दिन से किसी परेशानी में चल रहे थे। परिजनों के पूछने पर भी उन्होंने अपनी परेशानी किसी के सामने नहीं रखी। सोमवार को उनके पिता ने कूछ दूरी पर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। विक्रांत के अनुसार तलाशी के दौरान उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए नवादा के सरपंच गजराज, इसी गांव के रहने वाले रामअवतार व खोह गांव के वेद प्रकाश को ठहराया है। खास बात यह है कि मृतक ने मौत के बाद पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देने की गुजारिश करते हुए यह भी बताया कि उसने 10 पेज का सुसाइड नोट अलमारी में रखा हुआ है। बाद में पुलिस ने अलमारी से यह सुसाइड नोट बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, फिलहाल तीनाें नामजदों के खिलाफ मृतक के बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।