पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने मनाया ब्लैक डे
04:36 AM Apr 02, 2025 IST
यमुनानगर,1 अप्रैल (हप्र)पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से पुरानी पेंशन की मांग को पूरा न करने की बजाय एनपीएस की जगह यूपीएस लाए जाने पर ब्लैक डे मनाया गया। इसके अनुसार सभी कर्मचारियों ने ब्लैक डे पर यूपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर और यूपीएस को लागू करने के विरोध में बाहों पर काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे के रूप में अपना विरोध प्रकट किया।
Advertisement
इस अवसर पर शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने कहा कि न ही एनपीएस चाहिए और न ही यूपीएस चाहिए,देश और प्रदेश भर के कर्मचारियों को केवल और केवल पुरानी पेंशन ही चाहिए, इससे कम पर कोई समझौता नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने मांग की कि सरकार को चाहिए कि बिना देरी किए पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
इस अवसर पर संजीव कुमार, चमन लाल, राजबीर कलेर, प्रमोद शास्त्री, धनीराम, पवन कुमार, मनविंदर कौर, बलविंदर सैनी, देवेंद्र सैनी, सतिंदर गिल, राकेश धीमान आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement