पात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ : कल्याण
कल्याण मंगलवार को अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलका के गांव सोहाना, शेखपुरा जागीर, नगला फार्म (मिरघान) और नगला मेघा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कल्याण ने उक्त गांवों में लोगों की समस्यायें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये।
उन्होंने सुहाना से नदी पुल तक बनने वाली करीब 700 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद की ओर से बनवाई जाने वाली इस सड़क पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हलके के लोगों के आशीर्वाद से उन्हें स्पीकर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी का तो वे पूर्ण निष्ठा से निवर्हन करेंगे ही लेकिन हलका वासियों को पहले की तरह पूरा समय देंगे।
इसी साल शुरू होगी दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुटैल में दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी इसी साल शुरू हो जायेगी। भविष्य में इसका चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा जिस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस यूनिवर्सिटी से उत्तरी भारत के साथ -साथ पश्चिमी यूपी के लोगों को भी फायदा होगा। यहां बड़े अस्पताल खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, जोगेंद्र राणा, जिला परिषद वाइस चेयरमैन के प्रतिनिधि धीरज खरकाली, सरपंच रेखा रानी, बहादुर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुनीता आदि मौजूद रहे।