मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पात्र लोग उठायें सरकारी योजनाओं का लाभ : कल्याण

04:45 AM Apr 02, 2025 IST
करनाल में मंगलवार को विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को बाबा साहेब की प्रतिमा भेंट करते ग्रामीण। -हप्र
करनाल, 1 अप्रैल (हप्र)हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। शिक्षित लोगों को अनपढ़ व गरीबों की फार्म भरने में मदद करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। सरकार का पूरा ध्यान इस बात पर है कि स्वयं सहायता समूहों के जरिये महिलाओं की आय में इजाफा हो।
Advertisement

कल्याण मंगलवार को अभिनंदन एवं जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलका के गांव सोहाना, शेखपुरा जागीर, नगला फार्म (मिरघान) और नगला मेघा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कल्याण ने उक्त गांवों में लोगों की समस्यायें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये।

उन्होंने सुहाना से नदी पुल तक बनने वाली करीब 700 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद की ओर से बनवाई जाने वाली इस सड़क पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हलके के लोगों के आशीर्वाद से उन्हें स्पीकर के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस जिम्मेदारी का तो वे पूर्ण निष्ठा से निवर्हन करेंगे ही लेकिन हलका वासियों को पहले की तरह पूरा समय देंगे।

Advertisement

इसी साल शुरू होगी दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कुटैल में दीन दयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी इसी साल शुरू हो जायेगी। भविष्य में इसका चरणबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा जिस पर हजारों करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस यूनिवर्सिटी से उत्तरी भारत के साथ -साथ पश्चिमी यूपी के लोगों को भी फायदा होगा। यहां बड़े अस्पताल खुलने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगी।

इस मौके पर पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ रोजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन राणा, जोगेंद्र राणा, जिला परिषद वाइस चेयरमैन के प्रतिनिधि धीरज खरकाली, सरपंच रेखा रानी, बहादुर सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुनीता आदि मौजूद रहे।

Advertisement