नारनौंद बाईपास के लिए डीसी ने बैठक ली
हिसार, 7 सितंबर (हप्र)।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने प्रस्तावित नारनौंद बाईपास एवं विभिन्न सड़क मार्गों के सुधारीकरण के दृष्टिïगत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने एसडीएम विकास यादव व संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित निर्माण कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित नारनौंद बाईपास, डाटा से लुहारी राघो सड़क का विस्तार तथा हिसार से जींद वाया नारनौंद सड़क को अपग्रेड करने के कार्यों को पूरा करने की दिशा में जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि नारनौंद बाईपास के लिए जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, उन्हें राज्य सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए।