नये दाखिल विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
04:22 AM Apr 02, 2025 IST
जगाधरी, 1 अप्रैल (हप्र)जगाधरी क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खारवन में मंगलवार को प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत हवन यज्ञ से की गई। प्रवेश उत्सव में नए सत्र 2025-26 में विद्यालय में प्रवेश होने वाले विद्यार्थियों का तिलक करके, पुष्प माला डालकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। इस आयोजन में एसएमसी प्रधान गुरमेज सिंह, पवन तथा बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के उपरान्त एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों के लिए जलपान का भी आयोजन किया गया।
Advertisement
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा ने बच्चों को आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों तथा खेल प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबीर रजलीवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसएमसी सदस्यों, अभिभावकों तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राम अवध, मदन लाल, शशि गुप्ता, शशि सैनी, अमित कश्यप, सुमन, रोहित आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement