मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया डेढ़ करोड़ से बने फड़ों का उद्घाटन

04:20 AM Apr 02, 2025 IST
कैथल में डेढ़ करोड़ से बने फड़ों का उद्घाटन करती नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। -हप्र\
ललित शर्मा/हप्रकैथल, 1 अप्रैल
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंगलवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से तैयार फड़ों का उद्घाटन किया। अब गेहूं सीजन में आढ़तियों व किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। यह मांग वर्षों से लंबित थी, अब कच्ची जगह पर ब्लाक लगने से कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा गौशाला वाली सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। यह इस समय कच्चा व जर्जर हालत में है।

उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद रामनिवास मित्तल, पूर्व सरपंच श्याम लाल नौच, प्रवीण सेगा, चंद्रभान सेगा, टेकचंद धनौरी, वेदप्रकाश हरसौला, बीरभान जैन, महावीर बलवंती, रमेश, रामनिवास मित्तल, विनोद सेगा, देशराज मौजूद रहे।

Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि अमर साइकिल से मार्केट कमेटी कार्यालय तक 24 लाख से व टेलीफोन एक्सचेंज से संधू ट्रेडिंग तक एक करोड़ से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

तीन साल से बंद पड़े रेलवे फाटक के निर्माण को लेकर भी चार करोड़ 96 लाख रुपये से ज्यादा की राशि नगर परिषद कार्यालय में पहुंच गई है, इस राशि को अब जल्द ही रेलवे विभाग को भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस अंडरपास के बनने से करीब 25 कालोनियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। बता दें कि वर्ष 2022 में रेलवे विभाग की तरफ से यहां से रेलवे फाटक को बंद किया गया था।

Advertisement