नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने किया डेढ़ करोड़ से बने फड़ों का उद्घाटन
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने मंगलवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये से तैयार फड़ों का उद्घाटन किया। अब गेहूं सीजन में आढ़तियों व किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। यह मांग वर्षों से लंबित थी, अब कच्ची जगह पर ब्लाक लगने से कोई परेशानी नहीं आएगी। इसके अलावा गौशाला वाली सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। यह इस समय कच्चा व जर्जर हालत में है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद रामनिवास मित्तल, पूर्व सरपंच श्याम लाल नौच, प्रवीण सेगा, चंद्रभान सेगा, टेकचंद धनौरी, वेदप्रकाश हरसौला, बीरभान जैन, महावीर बलवंती, रमेश, रामनिवास मित्तल, विनोद सेगा, देशराज मौजूद रहे।
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि अमर साइकिल से मार्केट कमेटी कार्यालय तक 24 लाख से व टेलीफोन एक्सचेंज से संधू ट्रेडिंग तक एक करोड़ से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
तीन साल से बंद पड़े रेलवे फाटक के निर्माण को लेकर भी चार करोड़ 96 लाख रुपये से ज्यादा की राशि नगर परिषद कार्यालय में पहुंच गई है, इस राशि को अब जल्द ही रेलवे विभाग को भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले दो से तीन माह में रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस अंडरपास के बनने से करीब 25 कालोनियों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। बता दें कि वर्ष 2022 में रेलवे विभाग की तरफ से यहां से रेलवे फाटक को बंद किया गया था।