नए वित्तीय वर्ष में ग्रामीण विकास पर रहेगा जिला परिषद का फोकस
जींद, 31 मार्च (हप्र)
जिला परिषद राजनीतिक उठापटक और खींचतान के दौर से निकल नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास के नए रोड मैप पर तेजी से कदम आगे बढ़ाएगी। जिले के ग्रामीण विकास के नए रोड मैप में गांवों में शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने पर विशेष फोकस रहेगा। जींद जिला परिषद लगभग सवा 2 साल पहले अस्तित्व में आई थी। काफी उतार-चढ़ाव के बाद चेयरपर्सन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने अपने विरोधियों को जिला परिषद की राजनीति में मात देकर अब नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास को तेज गति देने की रणनीति बनाई है। नए वित्तीय वर्ष में होने वाले विकास कार्यों का रोड मैप जिला परिषद ने तैयार कर लिया है। जिला परिषद ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 5 करोड़ रुपए से ज्यादा से विकास कार्य करवाएगी। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, गलियों और नालियों के निर्माण से लेकर खेल सुविधाएं विकसित करने पर जिला परिषद का फोकस रहेगा। मनीषा रंधावा का कहना है कि सरकार के सहयोग से जिला परिषद नए वित्तीय वर्ष में जींद के ग्रामीण विकास पर जोर देगी। ग्रामीण विकास के लिए रोड मैप तैयार कर लिया गया है।