मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थर्मल प्लांट की राख से परेशान रतनपुरा के लोग

04:48 AM Apr 06, 2025 IST

यमुनानगर, 5 अप्रैल (हप्र)
थर्मल प्लांट के आसपास रहने वाले कुछ गांव के लोगों का जीवन प्लांट की राख से दूभर हो चुका है। गांव रतनपुर के लोगों ने पानीपत की तर्ज पर उनके गांव को कहीं और स्थापित किए जाने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन भेजा है। प्लांट की राख की वजह से उनके खेत और स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है वहीं सड़कों पर आने-जाने में भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यमुनानगर थर्मल प्लांट में 300 मेगावाट के दो यूनिट पहले से कार्यरत हैं। जबकि 800 मेगावाट का एक और यूनिट स्थापित होना है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता से उनके कार्यालय में रतनपुरा गांव के निवासियों ने बताया कि रतनपुरा गांव में लगभग 300 घर हैं जो कि राख की समस्या से ग्रस्त हैं। दैनिक कार्यों में भी थर्मल पॉवर प्लांट से निकलने वाली राख की वजह से अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने कहा कि उनकें गांव को किसी अन्य स्थान पर स्थापित कर दें ताकि 300 घरों वाला यह गांव अपना जीवन सुगमता से व्यतीत कर सकें।

Advertisement

Advertisement