टैगोर थिएटर में आज सजेगी सुरों की महफिल
05:00 AM Apr 06, 2025 IST
चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)सुर तरंग कला मंच की ओर से रविवार को टैगोर थिएटर में संगीतमई शाम का आयोजन किया जाएगा। इसमें ट्राईसिटी के अलावा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के 25 कलाकार भाग लेंगे। यह प्रोग्राम रोड सेफ्टी अवेयरनेस के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम शाम 5 बजे होगा। यह संस्था का 10वां प्रोग्राम है। संस्था हर साल किसी न किसी सामाजिक विषय को लेकर पिछले 7-8 साल से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है। कार्यक्रम में हरियाणा के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ चंडीगढ़, अम्बाला के सोशल वर्कर भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रोफेशनल सिंगर के साथ-साथ कुछ ऐसे गायक कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने किसी प्रकार की संगीत ट्रेनिंग तो नहीं ली है, पर गाने का शौक रखते हैं। म्यूजिक का पूरा अरेंजमेंट मशहूर संगीतकार व अरेंजर संतोष कटारिया कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement