महिला आयोग ने जींद के डीसी को भेजा समन, सफीदों एसडीएम के खिलाफ पत्नी ने की है घरेलू हिंसा की शिकायत
सफीदों एसडीएम पुलकित मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा घरेलू हिंसा के इस मामले में 16 अप्रैल को फरीदाबाद के डीसी कार्यालय में सुनवाई की जाएगी। आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जींद के डीसी को समन जारी करके सफीदों एसडीएम और इस मामले के अन्य आरोपियों की फरीदाबाद डीसी कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पिछली तारीख पर आयोग ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। बाद में आयोग ने इसे रोक लिया था। समन में कहा गया है कि आरोपी पुलकित मल्होत्रा के अलावा अरविंद मल्होत्रा और पोमी मल्होत्रा की उपस्थिति 16 अप्रैल को फरीदाबाद डीसी कार्यालय में सुनिश्चित की जाए।
अब यह जींद एसपी पर निर्भर करेगा कि वे तीनों की हाजिरी किस रूप में सुनिश्चित करेंगे। यहां बता दें कि पुलकित मल्होत्रा के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हुए हैं। महिला आयोग ने पीड़िता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी एसडीएम सुनवाई में नहीं पहुंचा तो आयोग की ओर से उन्हें बार-बार रिमाइंडर भी भेजे गए। रिमाइंडर के बाद भी जब एचसीएस अधिकारी ने आयोग के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश हुए थे।