पुलिस हेडक्वार्टर में हुआ गली क्रिकेट टूर्नामेंट की जर्सी का अनावरण
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)
सेक्टर-9 स्थित यूटी पुलिस हेडक्वार्टर में बृहस्पतिवार को आयोजित एक साधारण समारोह में गली क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के लिए आधिकारिक जर्सी का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस और यूटीसीए अधिकारी, टूर्नामेंट आयोजक, यूटी प्रशासन, नगर निगम के प्रतिनिधि और उत्साही क्रिकेटर मौजूद थे।
अनावरण कार्यक्रम की अगुवाई चंडीगढ़ पुलिस के महानिरीक्षक राज कुमार सिंह (आईपीएस) और यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने की। दोनों ने युवाओं में खेल भावना, फिटनेस और कम्युनिटी बॉन्डिंग को बढ़ावा देने में टूर्नामेंट की भूमिका पर जोर दिया, साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग जैसी हानिकारक आदतों से दूर रखने की पैरवी भी की।
टूर्नामेंट की शुरुआत 20 अप्रैल को होगी और इसका समापन फाइनल मैच के साथ 11 मई को होगा। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 19 अप्रैल को सेक्टर 17 के अर्बन तिरंगा पार्क में टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष के संस्करण का लक्ष्य 576 टीमों के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।
इस अवसर पर एसएसपी कंवरदीप कौर, एसपी मुख्यालय मनजीत सिंह, डीएसपी विकास श्योकंद और अन्य भी उपस्थित थे।