मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कार से टक्कर, एक की मौत

06:20 AM Apr 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage

जीरकपुर, 12 अप्रैल (हप्र)स्थानीय शताबगढ़ गांव में एक तेज रफ्तार कार चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जीरकपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में दानी शाह ने बताया कि वह हर्मिटेज जीरकपुर सोसायटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्यरत है। उनका बड़ा बेटा सत्यम (28) ग्रीन लोटस उत्सव सोसायटी में सिविल इंजीनियर और ठेकेदार के रूप में काम करता था जोकि अपने दोस्त सिट्टू पासवान के साथ उसकी मोटरसाइकिल के पीछे बैठ कर घर आ रहा था कि एक तेज रफ्तार कार ने मोटर साईकल को टक्कर मार दी। उसके बेटे की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया। मामले के जांच अधिकारी हरविन्द्र सिंह जटाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया है ।
Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement