अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करें : सत्यपाल
07:19 AM Apr 13, 2025 IST
चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस लांडरा में 'पाथ फाइंडर -2' प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते शिरकत करते हुए। =हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 अप्रैल (हप्र)चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने युवाओं से अपील की है कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत पर सदैव गर्व करें तथा उसे कभी न भुलायें क्योंकि हमारी विरासत जैसी विरासत दुनिया में किसी भी देश या सभ्यता के पास नहीं है। जैन चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेज्स लांडरा में दो दिवसीय 'पाथ फाइंडर -2' प्रतियोगीता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इसमें विभिन संस्थाओं के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। कॉलेज परिसर में पहुंचने पर इस कार्यक्रम के आयोजक दीपक गुप्ता, संस्थान के डायरेक्टर प्रो. हृषीकेशा सहित स्टाफ एवं संस्था के प्रमुख लोगों ने उनका स्वागत किया। जैन ने कहा कि गांवों एवं कस्बों में बसने वाले तथा आर्थिक रूप से अधिक सम्पन्न न होने वाले छात्र भी अत्यंत प्रतिभाशाली होते हैं
Advertisement
Advertisement
Advertisement