मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जत्थेदार की नियुक्ति और सेवानिवृत्ति के बनेंगे नियम : धामी

04:20 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage
हरजिंदर सिंह धामी

संगरूर, 24 मार्च (निस)

Advertisement

मौजूदा हालात के मद्देनजर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अहम घोषणा करते हुए कहा है कि सिंह साहिबानों और सिख पंथ के हर संगठन का सम्मान बरकरार रखा जाएगा और भविष्य में जत्थेदारों के पदों को लेकर सिख पंथों के परामर्श को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। धामी ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार की योग्यता, नियुक्ति, कार्यक्षेत्र और सेवानिवृत्ति के संबंध में नियम जल्द ही निर्धारित किए जाएंगे और इस कार्य के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। इस संबंध में एक प्रस्ताव आगामी बजट सत्र में लाया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जत्थेदारों के इन सम्मानित पदों पर एक व्यक्ति, एक पद की नीति लागू हो। उन्होंने कहा कि पंथिक संप्रदायों और संगठनों के परामर्श से श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के रिक्त पद की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। एडवोकेट धामी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की सेवा किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, जिसका उन्हें भी अहसास है।

Advertisement
Advertisement