गुरुग्राम में विकास कार्यों के लिए नहीं आने दी जाएगी धन की कमी : राव नरबीर
गुरुग्राम, 6 अप्रैल (हप्र)
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि वर्ष 1966 में हरियाणा बनने के बाद यह पहला अवसर है जब लगातार किसी पार्टी की सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है। प्रदेश के लोगों ने जिस इच्छा व उम्मीद के साथ भाजपाकी सरकार बनाई है। अगले पांच सालों में उन सभी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री रविवार को गुरुग्राम के राजीव कॉलोनी में जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान उपस्थित नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का हरियाणा का खजाना भरने में सबसे अधिक योगदान है। ऐसे में गुरुग्राम नगर निगम में विकास कार्यो को लेकर पैसे की कमी नही है। जनता द्वारा जो भी विकास कार्य बताए जाएंगे उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हुआ है, आने वाले 6 माह में आपको को धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने सभी नागरिकों से पॉलीथिन मुक्त पर्यावरण का आह्वान भी किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुखिया से लेकर निगम पार्षद तक विकास की सोच रखने वाले जनप्रतिनिधि होंगे तो सबका साथ, सबका विकास मूलमंत्र के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होना निश्चित है। इस अवसर पर निगम पार्षद धर्मबीर, वेदप्रकाश, निगम पार्षद कुलदीप यादव व नरेश कटारिया सहित अधिकारीगण अव अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।