मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव सिंगवाल, सिंसर तथा बिधराना को मिलेगा भाखड़ा नहर का स्वच्छ जल : कृष्ण बेदी

04:21 AM Apr 02, 2025 IST
नरवाना के गांव सिंगवाल में पंचायती राज के तहत 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फिरनी का उद्घाटन करते प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। -निस

6 एकड़ जमीन में खेल स्टेडियम बनाने, एक एकड़ में सामुदायिक केंद्र, दो आंगनबाड़ी भवन बनाने की घोषणा

नरवाना, 1 अप्रैल (निस)

Advertisement

नरवाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों सिंगवाल, सिंसर तथा बिधराना के लोगों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा। निकट भविष्य में तीनों गांवों को भाखड़ा नहर से स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने गांव सिंगवाल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।

बेदी ने गांव में करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। कैबिनेट मंत्री ने गांव में पंचायती राज के तहत 60 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित फिरनी का उद्घाटन किया और करीब 11 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली चमार चौपाल की आधारशिला रखी। ग्रामीणों की मांग पर बेदी ने 6 एकड़ जमीन में बड़ा खेल स्टेडियम बनाने, एक एकड़ जमीन में सामुदायिक केंद्र का निर्माण, दो आंगनबाड़ी भवन बनाने की भी घोषणा की।

Advertisement

बेदी ने कब्रिस्तान, शमशान घाट की चारदिवारी का पक्का रास्ता तथा तालाब में गऊघाट शिवधाम योजना के तहत बनवाने के लिए कहा। इसके अलावा नायक, राजपूत, झीमर व लोहार जाति की सांझा चौपाल के लिए 15 लाख रुपये, ब्राह्मण चौपाल के लिए 10 लाख रुपये, चमार चौपाल के लिए पहले से मंजूर 11 लाख रुपए के साथ और पांच लाख रुपये, ई लाइब्रेरी के लिए 10 लाख रुपये, करोड़ा पती के रास्ते के लिए 7 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने प्रजापति चौपाल व गांव की विभिन्न गलियों को पक्का करवाने का भी आश्वासन दिया।

नरवाना की 28 सड़काें का होगा कायाकल्प

बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र का हर गांव प्रदेश के विकसित गांव की अग्रिम पंक्ति में शामिल हो इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हल्का में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पूरे जिले में सरकार द्वारा मार्केटिंग बोर्ड के तहत मंजूर कुल 54 सड़कों में से अकेले नरवाना की 28 सड़कें शामिल हैं। इनके निर्माण, नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण पर करीब 64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

नरवाना शहर में वर्षों से जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए धनोरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिस पर 70 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। बेदी के अनुसार शहर के विकास की जीवन रेखा दबलैन आरओबी अगले लगभग 10 दिनों में आवागमन के लिए खुल जाएगा। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री का पगड़ी, शाल, फूलमालाओं एवं स्मृति चिन्ह इत्यादि से जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, सफाई आयोग के चेयरमैन चंद्र प्रकाश बोस्ती, बनवाला खाप प्रधान सतपाल, मंडी एसोसिएशन प्रधान ईश्वर गोयल, राजेश शर्मा एडवोकेट, ओमप्रकाश थूआ, रिछपाल शर्मा, सुरेश पाचांल, हंसराज समैन, बलदेव वाल्मीकि, भगवती प्रसाद बागड़ी सहित अनेक गांवों के सरपंच, गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement