केंद्रीय गृह मंत्री से मिले चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन
04:44 AM Mar 18, 2025 IST
नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 मार्च (हप्र)
Advertisement
चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने बैंक से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और चंडीगढ़ में सहकारिता को और मजबूत करने को लेकर अपने विचार साझा किए। सतिंदरपाल सिंह सिद्धू ने अमित शाह से पूरे ट्राइसिटी में बैंक की नई शाखाएं खोलने, प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करने और चंडीगढ़ के गांवों से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने का अनुरोध किया। अमित शाह ने सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ करने और ग्रामीण विकास से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
Advertisement
Advertisement