मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को 75 फीसदी सब्सिड़ी पर मूंग का बीज देगी सरकार

04:37 AM Apr 02, 2025 IST
मूंग का बीज

जिले में 2300 एकड़ व प्रदेश में एक लाख एकड़ रकबे में बिजाई का लक्ष्य


अरविंद शर्मा/हप्र

Advertisement

जगाधरी, 1 अप्रैल

दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। इसके तहत सरकार किसानों को नियम-शर्तों के साथ 75 प्रतिशत सब्सिड़ी पर मूंग का बीज देगी। स्कीम के तहत यमुनानगर जिले में 2300 एकड़ रकबे में बिजाई कराने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश में एक लाख एकड़ रकबे में मूंग की बिजाई कराना है।

Advertisement

जिला अंबाला में चार हजार एकड़, भिवानी में 8 हजार, चरखी दादरी में 3 हजार, फरीदाबाद में 1000, फतेहाबाद जिले में 7 हजार, गुरुग्राम में 1200, हिसार में 5000 एकड़, झज्जर में 2000, जींद में सात हजार, कैथल में 5 हजार, करनाल में 6 हजार एकड़, कुरुक्षेत्र में 8 हजार, नूंह में दो हजार, महेंद्रगढ़ में दो हजार, पलवल में आठ हजार, पंचकुला में एक हजार, पानीपत में 4500, रेवाडी में 7 हजार, रोहतक में दो हजार, सिरसा में आठ हजार व सोनीपत जिले में 6 हजार एकड़ में मूंग की बिजाई का लक्ष्य है। इसके लिए 10 हजार क्विंटल बीज की अलाट हुआ है।

बीज लेकर बिजाई न करने वाले से वसूला जाएगा मूल्य

जानकारी के अनुसार योजना के तहत किसान को 25 फीसदी राशि खुद देने होगी। 75 फीसदी राशि सरकार देगी। किसानों को यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम से लेना होगा। इसके बिल कृषि विभाग को प्रस्तुत करने होंगे। कृषि विभाग के उप निदेशक डा. आदित्य प्रताप डबास ने बताया कि फिजिकल वैरीफिकेशन में यदि कोई किसान ऐसा मिलता है जिसने बीज लेने के बाद इसकी बिजाई नहीं की है तो उससे बीज का रेट वसूला जाएगा।

26 मार्च से 20 अप्रैल तक किसान इसके लिए आन लाइन विभाग की बैबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। किसान द्वारा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत पंजीकरण भी होना चाहिए। उन्होंने किसानों से स्कीम का फायदा उठाने की अपील की है।

Advertisement