एसडीएम ने लिया संज्ञान, सुधरेगी कैथल-गुहला-पटियाला रोड की हालत
04:16 AM Apr 02, 2025 IST
कैथल, 1 अप्रैल (हप्र)एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने कैथल-गुहला-पटियाला रोड की खस्ता हालत पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए 15 दिन के अंदर रोड को दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
Advertisement
उन्होंने जारी किए गए पत्र में कहा कि विभिन्न स्रोतों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है कि चीका-कैथल और चीका-पटियाला रोड की हालत काफी खराब है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इसकी वजह से आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग डिविजन-2 के कार्यकारी अभियंता को 21 अप्रैल को कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किए हैं। यह मामला उपायुक्त कैथल तथा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी लाया गया है।
Advertisement
Advertisement