मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एडीसी ने किया राजकीय स्कूलों का निरीक्षण

04:13 AM Apr 02, 2025 IST
कैथल के राजकीय स्कूल की बेटियों को साइकिल वितरित करते एडीसी बाबू लाल कारवा। -हप्र
कैथल, 1 अप्रैल (हप्र)अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल करवा ने मंगलवार को जिले के विभिन्न राजकीय स्कूलों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय जाखौली, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करोड़ा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय भाणा, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बंदराणा में निरीक्षण कर संबंधित स्कूल मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए। पेयजल की समुचित व्यवस्था हो तथा शौचालयों में पूरी साफ-सफाई हो। सभी अध्यापक समय पर स्कूल आएं तथा निर्धारित समय से पहले स्कूल न छोड़ें। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।
Advertisement

उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव चला हुआ, इसलिए सभी अध्यापक अभिभावकों को जागरूक करें कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। सभी अध्यापक ग्राम पंचायत और एसएमसी के साथ मिलकर सुनिश्चित करें कि उनके गांव में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने छात्राओं को योजना के तहत साइकिलें प्रदान कीं।

Advertisement
Advertisement