एक्सिस बैंक ब्रांच में दीवार तोड़कर घुसे चोर, कैश बॉक्स ले जाने में रहे नाकाम
मनीमाजरा, 7 अप्रैल (हप्र) : मनीमाजरा के एनएसी मार्केट में स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच में रविवार देर रात चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने बैंक की पीछे की दीवार को तोड़कर शाखा के भीतर घुसने का प्रयास किया, लेकिन कैश बॉक्स चोरी करने में वे नाकाम रहे।
एक्सिस बैंक ब्रांच नंबर 916 में हुई वारदात
जानकारी के मुतातिबक घटना एनएसी के एससीओ नंबर 916 में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। इस वारदात को लेकर शाखा प्रबंधक राजन पोपली द्वारा दी गई शिकायत पर मौली जागरां पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 305, 331(4), 62, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
तकनीकी कारणों से नहीं लगा पाये सेंध
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो अज्ञात चोरों ने गत रात बैंक के पीछे की दीवार को एक सुनसान स्थान से तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। उन्होंने बैंक परिसर में रखे कैश बॉक्स तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन किसी तकनीकी या सुरक्षा कारण से वे कैश बॉक्स नहीं ले जा सके। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बैंक परिसर और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
एक्सिस बैंक ब्रांच से लिये फिंगरप्रिंटस
मौली जागरां थाना पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है, ताकि दीवार पर लगे हथियारों के निशान, फिंगरप्रिंट्स और अन्य सबूतों को सुरक्षित किया जा सके। पुलिस का कहना है कि यह वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई है। चोरों ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पहले से इकट्ठा की होगी, तभी उन्होंने पीछे की दीवार को निशाना बनाया। इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को बैंक बंद रहने के कारण मौके पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
थाना मौली जागरां के प्रभारी हरिओम शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की जा रही है।