हिसार डिप्टी सिविल सर्जन के निलंबन के विरोध में दो घंटे रही ओपीडी बाधित
भ्रूण लिंग जांच को लेकर दलालों द्वारा किए गए दावों पर आधारित एक निजी चैनल के स्टिंग ऑप्रेशन के बाद हिसार के पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. प्रभु दयाल को निलंबित किए जाने के रोष स्वरूप हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस (एचसीएमएस) ने शनिवार को प्रदेशभर में काले बिल्ले लगाकर व दो घंटे ओपीडी बंद रखी।
इससे पूर्व शुक्रवार को एसोसिएशन के राज्य स्तरीय बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया था। बैठक के बाद संघ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन भेजकर इस पर नाराजगी जताते हुए मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव डॉ. अनिल यादव ने बताया कि बैठक में सभी सदस्यों ने डॉ. प्रभु दयाल के अचानक और दुर्भाग्यपूर्ण निलंबन पर नाराजगी व्यक्त की।
डॉ प्रभु अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकार द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें बिना किसी प्रारंभिक जांच के 9 अप्रैल की रात को निलंबित कर दिया। इसलिए यह निर्णय लिया गया कि पूरे राज्य में एसोसिएशन के चिकित्सक शनिवार को रोष स्वरूप काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे। इसी प्रकार ओपीडी भी सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेगी।
एसोसिएशन इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस बारे में उच्च अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। इस संबंध में एसीएस स्वास्थ्य, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप करने तथा डॉ. प्रभु दयाल का निलंबन तत्काल वापस लेने की मांग की गई है।