खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने किया कलात्मक प्रदर्शनी का शुभारंभ
04:46 AM Apr 13, 2025 IST
एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्टीट्यूट में कलात्मक प्रदर्शनी के शुभारंभ पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को स्मृति चिन्ह भेंट करते आयोजक। साथ हैं गजराज नागर। -निस
बल्लभगढ़, 12 अप्रैल (निस)खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में तीन दिवसीय कलात्मक प्रदर्शनी का शनिवार को मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी और सेक्टर-21ए आरडब्लूए प्रधान गजराज नागर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह कलात्मक प्रदर्शनी 12 से 14 अप्रैल तक चलेगी। इसमें सभी छात्राओं ने शिक्षिकाओं के उचित मार्ग द्वारा वर्ष भर में कोर्स से संबंधित कलात्मक सामग्री को प्रस्तुत किया है।
Advertisement
इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने संस्था के विभिन्न विभागों जैसे अर्लीचाईल्ड हुड एंड केयर एजुकेशन, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, फैंशन डिजाइनिंग, कटिंग टेलरिंग एंड एम्ब्रोडरी, कंप्यूटर साइंस व ब्यूटी कल्चर का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं तथा शिक्षिकाओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि खजानी वाकई में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभा रहा है। खजानी की एनसीआर और देश के अन्य भागों की शाखाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल डेवेलपमेंट और मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने में लगी हुई है ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर देश की तरक्की में भागीदार बन सकें।
Advertisement
Advertisement