हिसार के पीएनडीटी प्रभारी के निलंबन का जींद में विरोध, काले बिल्ले लगाकर की ड्यूटी
जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को चिकित्सक सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए और रोष बैठक की। प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभु दयाल के नेतृत्व में हिसार में लिंगानुपात में काफी बढोत्तरी हुई। जींद में भी डॉ. प्रभुदायल जब पीएनडीटी के प्रभारी थे, तब जींद के लिंगानुपात में भी बहुत सुधार हुआ था। स्वास्थ्य अधिकारियों को चाहिए था कि पहले मामले की तह तक जाते और फिर उस जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाते।
प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभुदयाल अपना कार्य बहुत अच्छे तरीके से कर रहे थे। उनका पक्ष जाने बिना ही महज एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के डा. प्रभुदयाल को सस्पेंड करना गलत है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि बिना किसी जांच के चिकित्सक को सस्पेंड नहीं किया जाए। इस मौके पर डा. चंद्रमोहन, डा. विनिता, डा. संतलाल, डा. संकल्प, डा. सोनल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।