मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार के पीएनडीटी प्रभारी के निलंबन का जींद में विरोध, काले बिल्ले लगाकर की ड्यूटी

04:50 AM Apr 13, 2025 IST
 जींद में काले बिल्ले लगाकर बैठक में भाग लेते जींद एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
जींद, 12 अप्रैल (हप्र)हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर जिला भर के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों ने हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन डा. प्रभुदयाल के निलंबन की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को काले बिल्ले लगा कर ओपीडी और इंडोर सेवाएं दी। एसोसिएशन ने चेताया कि हिसार के डिप्टी सिविल सर्जन को बिना किसी ठोस जांच के निलंबित कर दिया गया, जिसकी एसोसिएशन निंदा करती है। एसोसिएशन की मांग है कि मामले की तह तक जाया जाए।
Advertisement

जींद में हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को चिकित्सक सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए और रोष बैठक की। प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभु दयाल के नेतृत्व में हिसार में लिंगानुपात में काफी बढोत्तरी हुई। जींद में भी डॉ. प्रभुदायल जब पीएनडीटी के प्रभारी थे, तब जींद के लिंगानुपात में भी बहुत सुधार हुआ था। स्वास्थ्य अधिकारियों को चाहिए था कि पहले मामले की तह तक जाते और फिर उस जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाते।

प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि डा. प्रभुदयाल अपना कार्य बहुत अच्छे तरीके से कर रहे थे। उनका पक्ष जाने बिना ही महज एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के डा. प्रभुदयाल को सस्पेंड करना गलत है। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की कि बिना किसी जांच के चिकित्सक को सस्पेंड नहीं किया जाए। इस मौके पर डा. चंद्रमोहन, डा. विनिता, डा. संतलाल, डा. संकल्प, डा. सोनल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News