बड़े नेताओं से मुलाकात के नाम पर पूर्व विधायक से दस लाख ठगे
पूर्व विधायक शारदा राठौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी मुलाकात बृजभूषण शर्मा नामक व्यक्ति से हुई थी। उन्होंने खुद को राष्ट्रीय नेताओं का खास आदमी बताया। साथ ही दावा किया कि उनकी बेटी आईएएस अधिकारी है। बेटे राष्ट्रीय नेताओं के बच्चों के मित्र हैं। उनका एक बेटा सोशल मीडिया मैनेजर बताया। आरोपी ने उन्हें और उनकी माताजी को चाय पर बुलाया। इस दौरान आरोपी के घर में पत्नी और बेटे मौजूद थे। सभी ने कहा आप हमें कुछ पैसे दे दो, जिसके एवज में हम आपको राष्ट्रीय नेताओं से मिलवाएंगे और सोशल मीडिया का काम संभालेंगे।
इस पर शारदा राठौर और उनकी माता ने आरोपियों को 10 लाख रुपये दे दिए। आरोप है बृजभूषण शर्मा, उनकी पत्नी और बेटों ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर दस लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्हें न किसी राष्ट्रीय नेता से मिलवाया और न ही सोशल मीडिया का काम संभाला।
शारदा राठौर के बार-बार पैसे मांगने पर आरोपी ने उन्हें आठ लाख रुपये के चेक दिए जो बांउस हो गए। सेक्टर 17 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष ने बताई कुछ कहानीइस मामले में आरोपी पक्ष की अधिवक्ता रुची मुंजाल का कहना है कि पूर्व विधायक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। दावा है बृजभूषण शर्मा ने शारदा को किसी और कार्य के लिए चैक दिए थे जिसे उन्होंने बांउस करा दिया। उनका कहना है जो नेता दो बार विधायक रही हैं उन्हें कोई बड़े नेताओं से मिलवाने का झांसा कैसे दे सकता है। राठौर ने दबाव बनाने के लिए केस दर्ज कराया है।