उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 बैंक मित्रों को सम्मानित किया गया
जगाधरी, 29 मार्च (हप्र)
पंजाब नेशनल बैंक के जिला अग्रणी कार्यालय जगाधारी में शनिवार को जिला बैंक की ब्रांचों से जुड़े बिजनेस कोरेस्पांडेंट की बैठक एलडीएम प्रवीण आजमानी ने ली। बैठक में अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने के साथ भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना को लेकर सराहनीय कार्य करने वाले बैंक मित्रोंं को एलडीएम द्वारा सम्मानित किया गया।
एलडीएम ने सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। बैठक में कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे योगदान की सराहना की गई। रेलिसेक कंपनी के एरिया मैनेजर तीरथ सिंह बिष्ट द्वारा लीड प्रबंधक महोदय को इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सभी पात्रों को उपरोक्त योजनाओं के अंतर्गत शामिल करने का भरोसा दिलाया गया। बैठक में मार्च माह में इन तीनो योजनायों में अच्छा कार्य करने पर 5 बैंक मित्रों अमित कुमार, अनु, सुषमा,तरसेम व पूजा को सम्मानित किया गया।
मीटिंग मे जिला अग्रणी कार्यालय के अधिकारी स्वर्ण जौहर, बैंक मित्र मुकेश, राहुल, विजय, रेशम रानी, पवन, गुलाब सिंह, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।