आमजन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी : बेदी
नरवाना 22 मार्च, (निस)
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें। आमजन के कार्य को अपने निजी कार्य समझकर उसका निपटान करें। किसी भी व्यक्ति का कार्य नहीं रुकना चाहिए। अगर किसी समस्या को दूर करने में कोई तकनीकी बाधा है, तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का हल हो सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार को नरवाना अपने निवास पर पहुंचे स्वजनों की सेवा में उनकी समस्याओं को सुना और उनके समाधान करने के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर भाजपा नरवाना मंडल प्रधान दिनेश गोयल, भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा, अनाज मंडी प्रधान एडवोकेट राजेश शर्मा, हंसराज समैण, सुरेश पांचाल, भाजपा नेता मोहनलाल गर्ग, धर्मवीर बात्ता, रिछपाल शर्मा, प्रेस प्रवक्ता विकेश तागरा, ईश्वर गोयल, अनिल शर्मा, भगवती प्रसाद बागड़ी, विनोद गोयल, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे ।