मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायकों और मंत्रियों की तरह शपथ लेंगे निकायों के प्रतिनिधि

08:27 AM Mar 25, 2025 IST
featuredImage featuredImage

चंडीगढ़/पंचकूला, 24 मार्च (ट्रिन्यू/हप्र)
हरियाणा में स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को विधायकों और मंत्रियों की तर्ज पर शपथ दिलाई जाएगी। पंचकूला के सेक्टर-पांच स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में आज मंगलवार को सुबह 10 बजे शुरू होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए सभी निकाय प्रतिनिधियों को सरकार ने व्यक्तिगत रूप से निमंत्रण पत्र भेजे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी और स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में दस नगर निगमों के मेयर, पांच नगर परिषदों के अध्यक्षों, 23 नगर पालिकाओं के प्रधानों और 647 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
नगर निगम के मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन व नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को अलग-अलग शपथ दिलाई जाएगी, जबकि सभी वार्ड सदस्यों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। सभी निर्वाचित सदस्यों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए परिचय पत्र जारी करने के साथ ही आने-जाने की व्यवस्था भी की गई है।

Advertisement

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित मेयर, चेयरमैन व वार्ड सदस्यों का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इसके बाद पंचकूला में ही निकाय प्रतिनिधियों की पहली बैठक होगी, जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसी दौरान निकाय प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा सभी जिलों में किए जाने वाले कार्यों की सूची के साथ ही हाल ही में पेश बजट की कापी दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement