Eid holiday cancelled: मार्च फाइनल होने के कारण हरियाणा में 31 मार्च को ईद की सरकारी छुट्टी रद्द
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 27 मार्च
Eid holiday cancelled: हरियाणा सरकार ने इस बार ईद के सरकारी अवकाश को रद्द कर दिया है। वित्तीय वर्ष की क्लाेजिंग के चलते यह कदम उठाया है।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट किया है कि सरकार ने ईद-उल-फितर यानी 31 मार्च को राजपत्रित अवकाश के बजाय अनुसूची-।। के अंतर्गत प्रतिबंधित अवकाश (आरएच) घोषित किया है।
अधिसूचना में कहा है कि 29 मार्च को शनिवार और 30 मार्च को रविवार है। 31 मार्च वित्त वर्ष 2024-25 का समापन दिवस है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।
नहीं, फतेहाबाद की उपायुक्त मनदीप कौर ने वित्त वर्ष के 31 मार्च को समापन को देखते हुए जिले में खजाना व सरकारी कार्यालयों के लेनदेन से संबंधित सभी बैंकों को 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक खोलने के आदेश जारी किए है। यह आदेश पीएफआर खंड 1 भाग 1 नोट 5 के नियम 3.40 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।