अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को दो बड़ी परियोजनाएं देंगे मोदी : नायब सैनी
चंडीगढ़, 24 मार्च (ट्रिन्यू)
संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा आएंगे। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के लोगों को दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। अंबेडकर जयंती के दिन यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट बिजली क्षमता की नई य़ूनिट का शिलान्यास किया जाएगा और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत होगी। मुख्य समारोह हिसार में होगा अथवा यमुनानगर में किया जाएगा, इस बारे में प्रधानंमत्री कार्यालय से सहमति आनी बाकी है। संभावना जताई जा रही है कि हिसार में मुख्य कार्यक्रम हो।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श के बाद सोमवार को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हरियाणा दौरे की जानकारी दी। भाजपा हर साल 14 अप्रैल को राज्य स्तर पर बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाती है। इस बार के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दलित समाज के लोगों ने भाजपा के प्रति उम्मीद अधिक भरोसा जताया है।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, कृष्ण कुमार बेदी और कृष्णलाल पंवार की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि 14 अप्रैल को जिस विद्युत परियोजना का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे, वह मौजूदा 2300 मेगावाट संयंत्र के विस्तार का हिस्सा है। इस पावर प्लांट पर 7272 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना से बिजली उत्पादन के बाद घरेलू ऊर्जा का उत्पादन 3282 मेगावाट हो जाएगा।
गानों में गन कल्चर के विरुद्ध कानून बनाने से परहेज नहीं
हरियाणा में गन कल्चर को लेकर कलाकारों के बीच चल रही आपसी लड़ाई में हस्तक्षेप करते हुए सरकार ने कहा है कि समय आने पर यदि जरूरत पड़ी को इसके विरुद्ध विधानसभा में कानून भी बनाया जाएगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सभ्य समाज के लिए सभ्य गाने बहुत जरूरी है। समाज को सकारात्मक दिशा देने की जरूरत होती है। इस कार्य में समाज का ही दायित्व बनता है।
हिसार से अयोध्या के लिए होगी उड़ान चालू
मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार में प्रधानमंत्री मोदी जिस महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरूआत करेंगे, वह एकीकृत विमानन हब 7200 एकड़ में बन रहा है। 4200 एकड़ जमीन में हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है, जबकि 3000 एकड़ में समेतिक एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा है। यहां तीन हजार मीटर की हवाई पट्टी बनकर तैयार है, जिस पर 180 यात्रियों की क्षमता वाली एयर बस का संचालन हो सकेगा। हिसार से अयोध्या, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जम्मू और जयपुर के लिए हवाई उड़ान चालू होंगी। धीरे-धीरे इनका विस्तार किया जाएगा।