मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक था मृतक जयदीप
चरखी दादरी, 24 मार्च (हप्र)
झज्जर के गांव मांडोठी निवासी योग शिक्षक का शव 53 दिन बाद दादरी के गांव पैंतावास कलां के पास खेत में दबा मिला। सोमवार को रोहतक से एफएसएल टीम और सीआईए के अलावा दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन की खुदाई कर शव बाहर निकाला। मृतक की पहचान बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के योग शिक्षक 46 वर्षीय जयदीप के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार झज्जर के गांव मांडोठी निवासी जयदीप रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक था। वह रोहतक में किराये के मकान में रहता था और कभी-कभार परिजनों से मिलने घर जाता था। गत 3 फरवरी को जयदीप के परिजनों ने शिव कॉलोनी पुलिस चौकी में जयदीप के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब करीब 53 दिन बाद उसका शव गांव पैंतावास कलां से 3 किलोमीटर दूर बाबा गोरखनाथ मंदिर के पास खेत में दबा मिला। पुलिस टीम को सूचना मिली और यहां बतौर राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार दीपक धांगड़ को मौके पर बुलाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदेह के घेरे में आए पैंतावास गांव निवासी हरदीप और धर्मपाल को काबू किया तो मामले का खुलासा हुआ। योग शिक्षक की हत्या कर शव को गांव पैंतावास की जमीन में दफना दिया गया था। मौके पर आईएएस दिव्यांशी सिंगला समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।