गांव नांगल का जोहड़ सूखा, पशुपालकों को सताने लगी चिंता
06:00 AM Mar 25, 2025 IST
भिवानी, 24 मार्च (हप्र)शहर के साथ लगते गांव नांगल के लोग गांव का तालाब सूखने से चिंतित है। पशुपालकों को अपने पालतू पशुओं को नहाने व उन्हें पानी पिलाने के लिए दिक्कत झेलनी पड़ रही है। वहीं गांव के लोगों के लिए भी पेयजल की समस्या भी बनी हुई है। हर दूसरे दिन 500 रुपए में टैंकर खरीदकर पीना पड़ रहा है। गांव नांगल के ग्रामीण सरपंच मा. कुलदीप की अगुवाई में आज लोग डीसी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
Advertisement
सरपंच मा. कुलदीप व गांव के श्याम दीवाना मंडल के अध्यक्ष सत्यवान सिंह ने बताया कि गांव के जोहड़ में पानी की सप्लाई न तो नहरी माध्यम से है और न ही पाइपलाइन से है। जोहड़ मात्र बरसाती पानी पर निर्भर रहता है। जो अब सूख गया है और गर्मी का सीजन भी आ गया है। ऐसे में उनकी मांग है कि गांव के इस जोहड़ की छंटाई करके इसे भरने के लिए नहरी पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने समाधान शिविर में डीसी व एडीसी को ज्ञापन देकर मांग की है कि गांव के सूख चुके तालाब में पानी की व्यवस्था के लिए तालाब से मात्र डेढ़ किमी दूर नहर तक या तो कच्चा नाला बनाया जाए या पाइपलाइन दबाकर पानी की व्यवस्था करवाई जाए।
Advertisement
Advertisement