अग्रवाल समाज ने नव सम्वत पर किया मेयर, विधायक व पार्षदों का अभिनंदन
करनाल, 31 मार्च (हप्र)
अग्रवाल समाज की ओर से अग्रसेन भवन सेक्टर-8 में नव सम्वत 2082 अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नवनियुक्त मेयर रेणु बाला गुप्ता, नवनिर्वाचित पार्षदों व करनाल विधायक जगमोहन आनंद काे सम्मानित किया गया। मेयर रेणु बाला गुप्ता ने समस्त अग्रवाल समाज का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज की ओर से विधायक जगमोहन आनंद और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का पगड़ी पहनाकर जो सम्मान किया गया है, सभी मिलकर करनाल के विकास के लिए कार्य करेंगे। अपनी जिम्मेवारी को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए निभाएंगे। महाराजा अग्रसेन की नीतियों पर चलकर समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास की नीतियों पर काम किया जाएगा।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि निगम चुनाव में अग्रवाल समाज ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है। 15 वार्डों में हमारे पार्षद जीत दर्ज करके आए हैं। जनप्रतिनिधि होने के नाते मेयर रेणु बाला गुप्ता और सभी पार्षदों के साथ मिलकर 20 वार्डों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। करनाल विकास कार्यों में इतिहास रचेगा। समारोह के दौरान भजन गायकों ने ईश्वरीय गीत गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर भाजपा जिला प्रधान प्रवीण लाठर, तरावड़ी नगरपालिका चेयरमैन वीरेंद्र बंसल, घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता के अलावा निगम पार्षद सुदेश रानी, बेबी पाल, भूपेंद्र नोतना, सुभाष कांबोज, जोगिंद्र शर्मा, संकल्प भंडारी, संजीव मेहता, मोनिक गर्ग, रानी धानक, हरजीत सिंह लाडी और सुधीर यादव मौजूद रहे।